झारखंड में आपत्तिजनक सामग्री वाले पर्चों के साथ दो गिरफ्तार

Jharkhand government
प्रतिरूप फोटो

मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डब्ल्यू सिंह सीमावर्ती चतरा जिले के कुंदा थानान्तर्गत बधार का निवासी है और वह सोनी देवी के साथ नक्सलियों के प्रचार में संलग्न था। पुलिस ने बताया कि उनके पास से बरामद पर्चों में टीएसपीसी के नारे एवं ‘सामंती जुल्म के विरुद्ध संघर्ष’ तेज करने का आह्वान लिखा है।

 पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस की विशेष टीम ने प्रतिबंधित ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी’ के प्रचार कार्य से जुड़ी एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से आपत्तिजनक पर्चे बरामद किये।

मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए डब्ल्यू सिंह (26) और सोनी देवी (28) प्रचार के उद्देश्य से वंशी गांव से दलदलिया गांव बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और पुलिस ने उन्हें नाकाबंदी कर पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह जिले में बारिश ने मचाई तबाही, तीन की मौत

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डब्ल्यू सिंह सीमावर्ती चतरा जिले के कुंदा थानान्तर्गत बधार का निवासी है और वह सोनी देवी के साथ नक्सलियों के प्रचार में संलग्न था। पुलिस ने बताया कि उनके पास से बरामद पर्चों में टीएसपीसी के नारे एवं ‘सामंती जुल्म के विरुद्ध संघर्ष’ तेज करने का आह्वान लिखा है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा: सरकार

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़