'ट्रंप ने भ्रम से पर्दा हटाया, कहीं नजर नहीं आ रहे पीएम मोदी', बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच बोले राहुल

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Apr 7 2025 7:05PM

ट्रंप के जवाबी टैरिफ के कारण नए सप्ताह की शुरुआत में वैश्विक शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इन टैरिफ की वजह से वैश्विक स्तर पर इक्विटी में बिकवाली शुरू हो गई है और भारत भी इसका अपवाद नहीं है।

शेयर बाजारों में उथल-पुथल और अमेरिका के पारस्परिक शुल्कों के कारण समायोजन करने वाले देशों के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भ्रम से पर्दा उठा दिया है और भारत को एक लचीली, उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना होगा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, "ट्रंप ने भ्रम से पर्दा उठा दिया है। वास्तविकता पीछे हट रही है। पीएम मोदी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।" 

इसे भी पढ़ें: एक तो देश कंगाल, ऊपर से ट्रंप का टैरिफ वॉर, पाकिस्तान के शेयर बाजार का कारोबार ही स्थगित करना पड़ा, गिड़गिड़ाने लगे शहबाज

राहुल गांधी ने कहा कि भारत को वास्तविकता को स्वीकार करना होगा। हमारे पास एक लचीली, उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जो सभी भारतीयों के लिए काम करे।" इससे पहले पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के कारण शेयर बाजार में गिरावट आई है। उन्होंने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति के कारण शेयर बाजार में गिरावट आई है। यहां 1 प्रतिशत से भी कम लोगों ने अपना पैसा शेयर बाजार में लगाया है, जिसका मतलब है कि शेयर बाजार आपके लिए नहीं है। इसमें असीमित पैसा कमाया जाता है, लेकिन आपको इसका लाभ नहीं मिलता।" 

इसे भी पढ़ें: तेल की कीमतें हुई कम, खाद्य पदार्थ सस्तें, ग्लोबल मार्केट में हाहाकार से बेपरवाह ट्रंप बोले- अमेरिका में कोई मुद्रास्फीति नहीं है

ट्रंप के जवाबी टैरिफ के कारण नए सप्ताह की शुरुआत में वैश्विक शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इन टैरिफ की वजह से वैश्विक स्तर पर इक्विटी में बिकवाली शुरू हो गई है और भारत भी इसका अपवाद नहीं है। अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने के बाद से, राष्ट्रपति ट्रम्प ने टैरिफ पारस्परिकता पर अपना रुख दोहराया है, तथा इस बात पर बल दिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका "निष्पक्ष व्यापार सुनिश्चित करने के लिए" भारत सहित अन्य देशों द्वारा लगाए गए टैरिफों का मिलान करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़