अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे चाय की दुकान को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

Truck hits tea stand
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जरमुंडी के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संतोष कुमार ने बताया कि बिहार के भागलपुर से आ रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक को टक्कर मारते हुए उसने सड़क किनारे बनी चाय की गुमटी में टक्कर मार दी।

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में सोमवार सुबह एक ट्रक ने सड़क किनारे बनी चाय की गुमटी में टक्कर मारी जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 300 किलोमीर दूर हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र में कस्बा मोड़ के समीप हुई। जरमुंडी के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संतोष कुमार ने बताया कि बिहार के भागलपुर से आ रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक को टक्कर मारते हुए उसने सड़क किनारे बनी चाय की गुमटी में टक्कर मार दी। 

उन्होंने बताया, ‘‘ठेले पर चाय पी रहे चार लोग ट्रक की चपेट में आए। उन्हें इलाज के लिए सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाया गया।’’ दुमका के सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा, ‘‘चार लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने सीएचसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है।’’ इस बीच, आक्रोशित निवासियों ने घटना के विरोध में दुमका-भागलपुर सड़क को अवरुद्ध कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़