अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या

 young man committed suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रयागराज निवासी फूलचंद गुप्ता ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा अभिषेक राज गुप्ता बरौला गांव में किराए के मकान में रहता था और उसने 23 अप्रैल को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में साइबर अपराधियों द्वारा कथित तौर पर अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रयागराज निवासी फूलचंद गुप्ता ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा अभिषेक राज गुप्ता बरौला गांव में किराए के मकान में रहता था और उसने 23 अप्रैल को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

उन्होंने बताया कि युवक के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि साइबर अपराधियों ने उनके बेटे का अश्लील वीडियो बना लिया था और उस वीडियो के माध्यम से वे लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और मोटी रकम मांग रहे थे और पैसे ना देने पर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी दे रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 सीट पर मतदान शुक्रवार को

शिकायत में युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने परेशान हो कर ब्लैकमेल किए जाने की जानकारी दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पिता के अनुसार साइबर अपराधियों के जाल में फंसे उनके बेटे ने 23 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़