Tripura सरकार ने की 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा

Ram Mandir
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi Image

सचिवालय प्रशासन विभाग के उप सचिव आशिम साहा ने अधिसूचना में कहा, केंद्र की अधिसूचना के अनुरूप, राज्य सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है।

अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। शुक्रवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक कार्यालय बंद रखने के संबंध में बृहस्पतिवार देर रात एक अधिसूचना जारी की। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल कांग्रेस ने लोगों से की Rahul Gandhi की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने की अपील

सचिवालय प्रशासन विभाग के उप सचिव आशिम साहा ने अधिसूचना में कहा, केंद्र की अधिसूचना के अनुरूप, राज्य सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है। देशभर में केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां, वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) भी 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़