Tripura: भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित बिश्वेश्वर नंदी से मुलाकात की

Tripura
ANI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर पार्टी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत शनिवार को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक बिश्वेश्वर नंदी से अगरतला स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर पार्टी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत शनिवार को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक बिश्वेश्वर नंदी से अगरतला स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। ओलंपियन दीपा कर्माकर को प्रशिक्षित करने वाले नंदी ने संवाददाताओं से कहा, हालांकि मैं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिला हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि नड्डा जी मेरे घर आएंगे। मेरा पूरा परिवार उनके घर आने के बारे में सोचकर तनाव में था। अब, मैं राहत महसूस कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: श्रीनगर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 61 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

उन्होंने कहा, मुझे अपने घर में इतनी बड़ी राजनीतिक हस्ती का स्वागत करते हुए बहुत गर्व हो रहा है। नड्डा जी ने मुझे नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर एक पुस्तिका सौंपी और इसे पढ़ने के लिए कहा। इसके अलावा, नड्डा ने त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष मानस देबबर्मन से भी उनके आवास पर मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: UCC पर बोले प्रमोद कृष्णम, भाजपा चतुर पार्टी, 2024 चुनाव जीतने के लिए इसे हवा देना चाहती है

वामपंथी विचारधारा से जुड़े देबबर्मन ने कहा, यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और मुझे खुशी है कि नड्डा जी मेरे घर आए। मुलाकात के दौरान राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। आज मुझे पता चला कि उनकी पत्नी बंगाली हैं और वह (नड्डा) संबंधित सीख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़