तृणमूल कांग्रेस ने पूरे पश्चिम बंगाल में एनआरसी, सीएए के खिलाफ धरना दिया

trinamool-congress-staged-protest-against-nrc-caa-all-over-west-bengal
[email protected] । Dec 28 2019 5:26PM

तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संशोधित नागरिकता कानून, 2019 और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ राज्यभर में आयोजित प्रदर्शनों में हिस्सा लिया।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून, 2019 और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ धरना दिया।  तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में आयोजित प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों पार्थ चटर्जी और फरहाद हकीम कोलकाता में अपने..अपने क्षेत्रों में धरने में शामिल होने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं में शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: जब तक CAA वापस नहीं लिया जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे: ममता बनर्जी

हकीम ने कहा कि क्या लोगों को चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद अपनी नागरिकता साबित करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोग सीएए और एनआरसी को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।’’ तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शनों पर निशाना साधते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के समर्थक भी अपनी पार्टी प्रमुख (ममता बनर्जी) के सीएए विरोधी आंदोलनों में शामिल नहीं हो रहे हैं जो मार्च में मीलों चलकर और लोगों से ठंडी प्रतिक्रिया से थक गए होंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़