तृणमूल कांग्रेस के आशीष बनर्जी चुने गए बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 3 2021 11:46AM
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आशीष बनर्जी को शुक्रवार को निर्विरोध रूप से पश्चिम बंगाल विधानसभा का उपाध्यक्ष चुन लिया गया। आशीष बनर्जी 2001 से लगातार विधायक हैं और पिछली सरकार में वह कृषि मंत्री थे।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आशीष बनर्जी को शुक्रवार को निर्विरोध रूप से पश्चिम बंगाल विधानसभा का उपाध्यक्ष चुन लिया गया। आशीष बनर्जी 2001 से लगातार विधायक हैं और पिछली सरकार में वह कृषि मंत्री थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामपुरहाट से विधायक आशीष की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक शानदार वक्ता हैं और सभी राजनीतिक दलों के लोग उनका सम्मान करते हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुरू हुआ मतदान, शाम को होगी मतगणना
इससे पहले विधानसभा में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के भाषण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक हंगामा करते हुए आसन के समक्ष आ गए और बाद में सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़