आर्टिकल 370 निरस्त होने की पहली वर्षगांठ पर बोले जयशंकर, J&K और लद्दाख में बदलाव का दौर जारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने तथा महिला अधिकारों को सुनिश्चित करने सहित अन्य कदमों के बारे में भी बताया।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के निर्णय की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बदलाव का दौर जारी है। जयशंकर ने ट्वीट करके क्षेत्र में हो रहे बदलाव को रेखांकित किया। उन्होंने इस बदलाव के तहत प्रगतिशील कानून लागू किए जाने, सामाजिक न्याय सुनिश्चित किए जाने, कमजोर वर्ग के लोगों का सशक्तिकरण एवं समर्थन तथा विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाये जाने का जिक्र किया। विदेश मंत्री ने शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने तथा महिला अधिकारों को सुनिश्चित करने सहित अन्य कदमों के बारे में भी बताया।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में पर्यटन के क्षेत्र को हुआ खासा नुकसान, पिछले 10 साल में सबसे कम टूरिस्ट पिछले साल आए
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बदलाव का दौर जारी है।’’ गौरतलब है कि पिछले वर्ष पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद से पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने का विफल प्रयास कर रहा है। केंद्र सरकार ने पिछले एक वर्ष में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख् में अनेक विकास परियोजनाएं और कल्याण योजनाओं को आगे बढ़ाया है।
A transformation underway in Jammu & Kashmir and in Ladakh -
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020
•Application of progressive laws
•Delivery of social justice
•Advancement of women’s rights and empowerment
•Support for vulnerable sections pic.twitter.com/MyS3UyNBxh
अन्य न्यूज़