सदर बाजार के व्यापारियों ने सम-विषम के आधार पर दुकान खोलने के नियम के खिलाफ प्रदर्शन किया

Sadar Bazar

दिल्ली स्थित सदर बाजार के व्यापारियों ने मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम व्यवस्था के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, जो शहर में कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण लागू की गई है।

नयी दिल्ली। दिल्ली स्थित सदर बाजार के व्यापारियों ने मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम व्यवस्था के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, जो शहर में कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण लागू की गई है। व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर सम-विषम व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस व्यवस्था को खत्म करने की मांग उठायी।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने दुनिया को चेताया, अलकायदा के रिश्ते लश्कर एवं जैश जैसे आंतकी समूहों से और मजबूत हो रहे

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि सप्ताह के दिनों में बाजारों के लिए सम-विषम व्यवस्था के साथ सप्ताहांत कर्फ्यू ने उनके कार्य दिवसों की संख्या को प्रति सप्ताह दो तक सीमित कर दिया है। पम्मा ने कहा कि महीने में 8-10 कार्यदिवस होने से उनके लिए दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़