ममता बनर्जी मंत्रिमंडल को लगा झटका, राजीव बनर्जी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 29 2021 3:33PM
राजीव बनर्जी ने तृणमूल विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।दो बार विधायक चुन गए बनर्जी ने कहा,‘‘ मैंने राज्य विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है। मैं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से भी त्यागपत्र दे दिया था। दोमजूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बनर्जी ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
इसे भी पढ़ें: आतंकी उमर शेख की रिहाई के आदेश पर भारत का पक्ष, कहा- यह न्याय का मजाक है
दो बार विधायक चुन गए बनर्जी ने कहा,‘‘ मैंने राज्य विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है। मैं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ आने वाले दिनों में मैं दोमजूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़