'बांग्ला निजेर मेयेकेई चाय' का नारा TMC की दृष्टि से खाता है मेल: बंगाल की मंत्री

Chandrima Bhattacharya

ममता सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल सरकार ममता बनर्जी के नेतृत्व में है और सत्ता में आने के बाद पंचायत स्तर पर महिलाओं का आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसका चुनावी नारा- ‘बांग्ला निजेर मेयेकेई चाय’ (बंगाल चाहता अपनी बेटी का शासन)- पार्टी की दृष्टि एवं विभिन्न मंचों पर महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व के लिए की जा रही कोशिशों से मेल खाता है। राज्य सरकार में मंत्री एवं वरिष्ठ पार्टी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा तृणमूल सरकार ममता बनर्जी के नेतृत्व में है और सत्ता में आने के बाद पंचायत स्तर पर महिलाओं का आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ममता के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम हमले की NIA जांच होगी 

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में 17 महिला सदस्य हैं जो अन्य पार्टियों की तुलनना में रिकॉर्ड है। राज्य सभा में तृणमूल कांग्रेस की 41 प्रतिशत सदस्य महिला हैं। पार्टी के सत्ता में आने के बाद तीन स्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं का आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी।’’ भट्टाचार्य ने राज्य द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजना ‘स्वास्थ्य साथी’ के तहत दिए गए स्मार्ट कार्ड का भी उल्लेख किया जिसमें गृहणी का नाम परिवार के मुखिया के तौर पर है और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम लाभार्थी के तौर पर है। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव सांप्रदायिक वोटों की जागीरदारी और समावेशी विकास की भागीदारी के बीच जनादेश की जंग है: नकवी 

मंत्री ने कहा कि तूणमूल ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पार्टी का चुनाव अभियान ‘ बांग्ला निजेर मेयेकेई चाय’ तृणमूल द्वारा सभी स्थानों पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बेहतर करने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों से मेल खाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़