Prabhasakshi NewsRoom: Giriraj Singh की Mamata Banerjee पर की गयी टिप्पणी के विरोध में TMC का हंगामा, मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करने की माँग
महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया, ‘‘भारत में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के बारे में आपकी (गिरिराज) शर्मनाक और ‘स्त्री द्वेषी’ टिप्पणियां आपकी बीमार और विकृत मानसिकता को दर्शाती हैं। हां, हम जश्न से प्यार करते हैं। हम ठुमकों से प्यार करते हैं। हम जश्न मनाते हैं कि भाजपा कभी भी बंगाल पर शासन नहीं कर सकती।''
तृणमूल कांग्रेस की कई महिला सांसदों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधने वाली केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की कथित ‘‘स्त्री द्वेषी’’ टिप्पणी के खिलाफ आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें कैबिनेट से बाहर करने की मांग की। हम आपको बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर गिरिराज सिंह द्वारा एक टीवी चैनल को दिए गए कथित साक्षात्कार की एक क्लिप साझा की है, जिसमें भाजपा नेता ने ममता बनर्जी का जिक्र किया और कहा, ‘‘जश्न मना रही है, ठुमके लगा रही है, ये उचित नहीं है।’’ टीएमसी के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री के कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने पर की गई टिप्पणी के लिए ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह की आलोचना की। मोइत्रा ने कहा, ‘‘ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में कुछ चौंकाने वाली टिप्पणियां की हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भारत में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के बारे में आपकी (गिरिराज) शर्मनाक और ‘स्त्री द्वेषी’ टिप्पणियां आपकी बीमार और विकृत मानसिकता को दर्शाती हैं। हां, हम अपने जश्न से प्यार करते हैं। हम अपने ठुमकों से प्यार करते हैं। हम जश्न मनाते हैं कि भाजपा कभी भी बंगाल पर शासन नहीं कर सकती।’’
इसके अलावा महुआ मोइत्रा ने कहा, ''वे अपने नाम के पहले शांडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है।'' उन्होंने कहा कि तो ऐसे मंत्री जो एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के लिए ऐसा कह सकते हैं, इसलिए आज भारत का यह हाल है। भाजपा के मंत्री नारी द्वेषी हैं उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वे माफी नहीं मांगेंगे।
इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee पर Giriraj Singh की आपत्तिजनक टिप्पणी! Viral Video को लेकर आक्रामक हुई TMC
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर दिये गये बयान को लेकर हो रहे विवाद पर कहा है कि आप मेरा ट्वीट देख सकते हैं, मैंने कहा है कि ममता दीदी, जो राज्य भ्रष्टाचार से पीड़ित है और जहां गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है, वहां आप 'जश्न' मना रही है। क्या 'जश्न' कहना 'ठुमका' है? उन्होंने कहा कि TMC के लोग इस मुद्दे को उठाकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह कहना मेरा अधिकार है कि वहां गरीबी है, बेरोजगारी है, भ्रष्टाचार है और मुख्यमंत्री फिल्म फेस्टिवल में थीं।"
अन्य न्यूज़