भाजपा पर टीएमसी का बड़ा आरोप, वह हिंदू धर्म को नहीं समझती, मां दुर्गा का सम्मान नहीं
तृणमूल कांग्रेस ने इस बात की घोषणा की है जबकि भाजपा इसे चुनावी स्टंट बताते हुए चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसी बात को लेकर दोनों दल आमने-सामने है।
पश्चिम बंगाल में उपचुनाव से पहले एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ममता बनर्जी पर जबरदस्त तरीके से वार कर रही है। दरअसल, पूरा मामला दुर्गा पूजा समितियों को ₹50000 के अनुदान देने का है। तृणमूल कांग्रेस ने इस बात की घोषणा की है जबकि भाजपा इसे चुनावी स्टंट बताते हुए चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसी बात को लेकर दोनों दल आमने-सामने है।
इसे भी पढ़ें: कुर्सी बचाने की रवायत PM मोदी ने दोहराई, उद्धव के बाद ममता ने ली राहत की सांस, लेकिन आगे की राह होने वाली है और मुश्किल
तृणमूल कांग्रेस का तंज
तृणमूल कांग्रेस ने तो भाजपा पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्हें हिंदू धर्म की समझ नहीं है और उनके मन में मां दुर्गा के लिए कोई सम्मान नहीं है। भाजपा पर तीखा हमला करते हुए टीएमसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि हिंदू संस्कृति और मूल्यों के स्वयंभू संरक्षक स्पष्ट रूप से हिंदू धर्म को नहीं समझते हैं, हिंदू त्योहारों का सम्मान करना भूल जाते हैं! अब, माँ दुर्गा और बंगाल की परंपराओं के लिए उनका कम सम्मान उजागर हो गया है! यह बंगाल भाजपा के लिए शर्म की बात है। इसके साथ ही हैजटैग दिया गया #BJPInsultsMaaDurga।
भाजपा का आरोप
भाजपा ने बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को ₹50000 देने की घोषणा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। हालांकि भाजपा के आरोप पर ममता बनर्जी ने इसका बचाव किया है। ममता बनर्जी ने साफ कहा कि यह घोषणा कोई नई नहीं है, यह पिछले साल की ही तरह है।
इसे भी पढ़ें: अभिषेक बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप दुर्भावना से प्रेरित: भाजपा
बंगाल में उपचुनाव
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 3 सीटों पर 30 सितंबर को चुनाव होने हैं। भवानीपुर से खुद ममता बनर्जी की किस्मत दांव पर होगी। ममता बनर्जी को हर हाल में नवंबर से पहले विधानसभा का सदस्य होना जरूरी है। विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था हालांकि वह शुभेंदु अधिकारी से हार गई।
The self-proclaimed custodians of Hindu culture & values clearly DO NOT understand Hinduism, forget about respecting Hindu festivals! Now, their scant regard for Maa Durga and the traditions of Bengal stands exposed!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 8, 2021
This is an act of utter shame @BJP4Bengal! #BJPInsultsMaaDurga
अन्य न्यूज़