TMC ने केंद्रीय मंत्री पर लगाया नहीं मिलने का आरोप, साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- मैंने 2.5 घंटे तक इंतजार किया
शाम छह बजे निर्धारित समय पर मंत्री के नहीं मिलने का आरोप लगाकर टीएमसी प्रतिनिधिमंडल धरने पर बैठ गया था। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का दावा था कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें मिलने का समय देने के बाद भी उनसे मुलाकात नहीं की।
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को पश्चिम बंगाल को केंद्र द्वारा धन जारी करने के मुद्दे पर उनसे और पार्टी विधायकों से मिलने से इनकार करने के तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के आरोपों का खंडन किया। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यालय कृषि भवन में धरने से बनर्जी और टीएमसी सांसदों को जबरन हटाए जाने के बाद मंगलवार रात को राजधानी में जोरदार ड्रामा हुआ। शाम छह बजे निर्धारित समय पर मंत्री के नहीं मिलने का आरोप लगाकर टीएमसी प्रतिनिधिमंडल धरने पर बैठ गया था। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का दावा था कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें मिलने का समय देने के बाद भी उनसे मुलाकात नहीं की।
इसे भी पढ़ें: TMC नेताओं को हिरासत में लेने पर बरसीं ममता बनर्जी, कहा- भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है दिल्ली पुलिस
टीएमसी के आरोपों से इनकार करते हुए मंत्री ने कहा कि मैं कल अपने निर्वाचन क्षेत्र में थी। जैसे ही मुझे जानकारी मिली कि टीएमसी सांसद मुझसे मिलना चाहते हैं, मैं सब कुछ छोड़कर दिल्ली चली गयी। मैंने उन्हें शाम 6:30 बजे के लिए समय दिया था।'' क्योंकि अगर मेरी उड़ान में देरी हुई तो समस्या होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताय कि मैंने उन्हें शाम 6:30 बजे का समय दिया था क्योंकि अगर मेरी फ्लाइट लेट हो गई तो समस्या हो सकती थी। शाम 6:30 बजे मैं अपने ऑफिस में बैठी थी। मेरे पीएस को पहले बताया गया कि पांच लोग मुझसे मिलेंगे। तब टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बैठक में 10 लोग होंगे। इसके अलावा, ज्योति ने कहा कि टीएमसी नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल के साथ आए समर्थकों से मिलने पर जोर दिया।
इसे भी पढ़ें: TMC को सुवेंदु अधिकारी ने बताया गुंडों की पार्टी, बोले- इसका एजेंडा परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार है
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि वे अपना एजेंडा मेज पर रखें और फिर चर्चा होगी। टीएमसी का आरोप है कि नरेंद्र मोदी सरकार पश्चिम बंगाल का फंड रोक रही है। मैं टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के सामने डेटा रखने के लिए उत्सुक थी। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान, बंगाल को केवल ₹14,000 करोड़ मिले, जबकि पिछले नौ वर्षों में राज्य को ₹54,000 करोड़ दिए गए। पीएम आवास योजना में बंगाल को यूपीए शासनकाल में 4,400 करोड़ रुपये मिले। हमने राज्य को ₹30,000 करोड़ दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर वे सचमुच बात करना चाहते तो वे मुझसे मिलते। टीएमसी सांसद आरोप लगा रहे हैं कि मैं उनसे नहीं मिली! मैंने 2.5 घंटे तक इंतजार किया और फिर एक ट्वीट पोस्ट करने के बाद मुझे वहां से निकलना पड़ा। क्या मैं झूठ बोल रही हूँ?
अन्य न्यूज़