Tirupati Laddu Prasadam row: YS Sharmila ने फिर की CBI जांच की मांग, कहा- आंध्र प्रदेश में हो रही धर्म आधारित राजनीति

YS Sharmila
ANI
अंकित सिंह । Sep 27 2024 3:03PM

वाईएस शर्मिला ने आगे कहा कि लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हमें न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि या तो वह सीबीआई जांच का आदेश दे या कम से कम सुप्रीम कोर्ट मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई एसआईटी जांच की निगरानी करे।

तिरूपति लड्डू प्रसादम को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर आंध्र प्रदेश की राजनीति भी गर्म है। इन सबके बीच आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला ने इस मामले को लेकर एक बार फिर से सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में अब धर्म आधारित राजनीति हो रही है। कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रही है और आज भी हम भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए कह रहे हैं क्योंकि यह भारत के लोगों से जुड़ा मामला है।

इसे भी पढ़ें: जगन रेड्डी के 'क्षमा अनुष्ठान' पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- तिरुमाला मंदिर में प्रवेश से पहले अपना धर्मा करें घोषित

वाईएस शर्मिला ने आगे कहा कि लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हमें न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि या तो वह सीबीआई जांच का आदेश दे या कम से कम सुप्रीम कोर्ट मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई एसआईटी जांच की निगरानी करे। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में चढ़ाए जाने वाले लड्डू में कथित रूप से पशु चर्बी मिलाए जाने के मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) नियुक्त किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने हाल में आरोप लगाया था कि राज्य में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की पूर्ववर्ती सरकार ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डुओं को बनाने के लिए घटिया सामग्री एवं पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया। 

इसे भी पढ़ें: बाढ़ से प्रभावित चार लाख लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 602 करोड़़ रुपये जमा कराये गये : Naidu

आरोपों के कारण देश में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया और करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं। मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने बृहस्पतिवार देर रात जारी आदेश में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की पवित्रता की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, पूरे मामले की विस्तृत और व्यापक जांच करने के लिए एक एसआईटी गठित करना आवश्यक समझा है।’’ टीटीडी तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है। मुख्यमंत्री ने 22 सितंबर को घोषणा की थी कि लड्डू में मिलावट किए जाने के आरोपों की जांच एसआईटी करेगी। एसआईटी का नेतृत्व गुंटूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और अन्य पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़