लोकसभा की कार्यवाही के बीच हुआ नमाज का वक्त और फिर...संसद पहुंचे जामा मस्जिद के इमाम नमाज़ पढ़ाना रखेंगे जारी

Namaz
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 26 2024 1:01PM

18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हो गया है और नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण कराए जाने के बाद स्पीकर का चुनाव भी हो चुका है। उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद बने मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी भी सदन में मौजूद रहे। वह संसद मार्ग की जामा मस्जिद के इमाम भी हैं।

सोमवार दोपहर 1 बजे, पार्लियामेंट स्ट्रीट पर जामा मस्जिद में दोपहर की नमाज से ठीक पहले उपासकों के बीच एक इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि क्या इमाम साहब को आज नमाज पढ़ाने का वक्त मिलेगा? नमाजियों की जिज्ञासा चंद मिनटों बाद समाप्त हो गई जब 48 वर्षीय मोहिबुल्लाह मस्जिद की ओर अपने धीमी चाल से आते दिखाई दिए। नमाज दोपहर 1.20 बजे शुरू हुई और लगभग 10 मिनट तक चली, जिसके बाद मोहिब्बुल्लाह फिर से सड़क पार कर संसद की ओर निकल गए। दरअसल, 18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हो गया है और नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण कराए जाने के बाद स्पीकर का चुनाव भी हो चुका है। उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद बने मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी भी सदन में मौजूद रहे। वह संसद मार्ग की जामा मस्जिद के इमाम भी हैं। 

इसे भी पढ़ें: MP: शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता जीवनसाथी और माता-पिता के बीच बराबर बंटेगी

रामपुर सीट से दर्ज की जीत

समाजवादी पार्टी द्वारा मैदान में उतारे जाने पर, पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के विरोध के बावजूद, उन्होंने भाजपा के मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी को 87,000 वोटों से हराकर सीट जीती। रामपुर के सुअर क्षेत्र के रजानगर गांव में जन्मे मोहिब्बुल्लाह ने लखनऊ में दारुल उलूम नदवतुल उलमा में जाने से पहले जिले के मदरसा जामेउल उलूम फुरकानिया में पढ़ाई की। बाद में वह दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने अरबी में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 28 मार्च, 2005 को पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद में इमाम की नौकरी पाने से पहले जामिया मिलिया इस्लामिया से इस्लामिक अध्ययन में मास्टर डिग्री भी हासिल की।

राजनेताओं और अन्य प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात

संसद के ठीक सामने स्थित मस्जिद में इमाम होने का मतलब था, राजनेताओं और अन्य प्रमुख व्यक्तियों से मिलने का लगातार मौका, जो नमाज के लिए आते थे। मोहिब्बुल्लाह ने याद करते हुए कहा कि प्रार्थना में उनके पीछे खड़े होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी शामिल थे।

कैसे हुई राजनीति में एंट्री

मोहिब्बुल्लाह ने कहा कि यह भगवान की कृपा थी कि मुझे यहां नियुक्त किया गया। यह एक ऐतिहासिक मस्जिद है जिसमें आजादी से पहले स्वतंत्रता सेनानियों को नमाज अदा करते देखा गया है। मस्जिद में हमेशा मुस्लिम और गैर-मुस्लिम प्रमुख व्यक्ति अतिथि के रूप में रहे हैं। हाल के दिनों में राजनीति में शामिल होने वाले उनके एकमात्र रिश्तेदार उनके चाचा तालिब हुसैन रज़ानगर के ग्राम प्रधान थे। मोहिब्बुल्लाह ने कहा कि इन मुलाकातों से उनमें राजनीति के प्रति रुचि विकसित हुई। “मैं हमेशा उन नेताओं को सुनता और उनके साथ राजनीति पर चर्चा करता था जो नमाज के लिए आते थे। मैं हमेशा लोगों की मदद करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहता था। अब, मेरे पास इसे करने का मौका है। यह सब मेरे विचारों में था, लेकिन यह सब कैसे हुआ यह सर्वशक्तिमान की योजना है। 

नमाज पढ़ाना रखेंगे जारी

आख़िरकार उन्होंने यह कदम कैसे उठाया, इस पर मोहिब्बुल्लाह ने कहा कि वह संभल से पांच बार के पूर्व सांसद शफीकुर रहमान बर्क थे - जो मस्जिद में नियमित रूप से आते थे - जिन्होंने जनवरी में लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में उन्हें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलवाया था और सुझाव दिया था कि उन्हें मैदान में उतारा जाए। रामपुर से. एक महीने बाद ही बर्क का निधन हो गया। अब लोकसभा सांसद मोहिबुल्लाह ने कहा कि वह अगले पांच वर्षों के दौरान रामपुर में बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के मुद्दों को संसद में उठाने की योजना बना रहे हैं। मेरा फोकस इन तीन चीजों पर होगा। इसके लिए मैं जिले से इनपुट लूंगा और जनता के मुद्दों को उठाऊंगा। इसके लिए मुझे यूपी के मुख्यमंत्री से भी संपर्क करना पड़ा तो करूंगा।' अगर जिले को केंद्र से विशेष पैकेज की जरूरत होगी तो मैं इसके लिए भी प्रयास करूंगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़