जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्ध, बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

army
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 26 2023 10:22AM

आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था जिसमें चार जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद से ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

जम्मू कश्मीर में पुंछ आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखा था जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों को चेकिंग अभियान के दौरान पुलवामा में बड़ी कामयाबी मिली है जिसके अंतर्गत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों के पास से सुरक्षा बलों को भारी संख्या में हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने सभी संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि 21 दिसंबर को आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था जिसमें चार जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद से ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की और पुलवामा के पांजू और गामिराज में कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनके पास से दो पिस्टल और कई हथियार और गोला बारूद बरामद हुए है। 

सेना की ये कार्रवाई काफी अहम है क्योंकि इससे पहले आतंकियों ने 21 दिसंबर को पुंछ में सेना के दो वाहनों को निशाना बनाया था, जिसमें चार जवान शहीद हुए थे और तीन घायल हो गए थे। आतंकियों ने इस हमले के साथ ही जवानों के हथियार भी लूटे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़