Muzaffarnagar Viral Video । बुर्का पहनकर शराब खरीदने पहुंची महिला को धमकाया, गिरफ्तारी के बाद वीडियो बनाकर मांगी माफी
मुजफ्फरनगर में 12 जून को एक महिला बुर्का पहनकर ठेके पर बियर खरीदने गयी थी। तभी वहां खड़े 40 साल के बाकू उर्फ शाहनवाज, 30 साल के आदिल अहमद और 35 साल के साजिद अहमद ने उन्हें रोका और उनके बियर खरीदने पर आपत्ति जताई। इतना ही नहीं तीनों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, बीते दिन एक मुस्लिम महिला बुर्का पहनकर शराब खरीदने ठेके पर गयी थी। ये बात वहां मौजूद कुछ मुस्लिम युवकों को पसंद नहीं आई। उन्होंने महिला को रोका और उसे दुबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत दी। इतना ही नहीं युवकों ने महिला को उसका सिर कलम करने की भी धमकी दी। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जेल की सलाखों के पीछे पहुंचते ही युवकों की सारी अकड़ निकल गई। उन्होंने जेल से एक वीडियो बनाकर महिला को धमकी देने पर माफी मांगी है।
इसे भी पढ़ें: G20 Summit in Varanasi: वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश, 200 से ज्यादा डेलीगेट्स, काशी की रंगत और जी20 की बैठक में प्रतिनिधियों का महामंथन
बेइज्जती हो रही है वहां हिंदुओं के सामने यार...
मुजफ्फरनगर में 12 जून को एक महिला बुर्का पहनकर ठेके पर बियर खरीदने गयी थी। तभी वहां खड़े 40 साल के बाकू उर्फ शाहनवाज, 30 साल के आदिल अहमद और 35 साल के साजिद अहमद ने उन्हें रोका और उनके बियर खरीदने पर आपत्ति जताई। इतना ही नहीं तीनों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, युवक महिला को धमकाते नजर आ रहे हैं। तीन में एक युवक 'तुम यहां शराब क्यों खरीद रहे हो, तुम मुझे नहीं जानते, मैं कई बार जेल जा चुका हूं… मैं अभी तुम्हारा सिर कलम कर दूंगा' कहता सुनाई दे रहा है।
What's wrong in this? Can a #Muslim #woman can't drink alcohol in #India?
— Er. Pragati Goel (@glampragati) June 12, 2023
Eating #non-veg has no problem but drink alcohol is a problem (sin).
Video is from #Muzaffarnagar pic.twitter.com/GpPeOABbjg
इसे भी पढ़ें: पति और पत्नी दोनों ने देखे अलग अलग सपने और हो गई मुसीबत, पत्नी ने घबराहट में बुला ली पुलिस, पति पर लगाया मां की हत्या का आरोप
पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों की निकली अकड़
मुजफ्फरनगर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर संज्ञान लिया और तीनों भाईयो को गिरफ्तार कर लिया है। इसपर बात करते हुए डीएसपी विक्रम आयुष ने कहा, 'घटना रविवार शाम को हुई। मामले का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।' इसके अलावा तीनों भाईयो ने सलाखों के पीछे से एक वीडियो रिकॉर्ड कर महिला को धमकाने पर माफी है।
अन्य न्यूज़