लूट का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

[email protected] । Jun 7 2017 11:05AM

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कथित रूप से लूट की कोशिश का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कथित रूप से लूट की कोशिश का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार रात कुछ लुटेरे अनाज व्यवसायी सुनील जायसवाल के घर में घुस गए और लूट का विरोध करने पर उन्होंने उनकी पत्नी कामिनी तथा बेटे रितिक को गोली मार दी। तीनों की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह ने बताया कि लुटेरों ने सुनील पर हमला किया और बचाने की कोशिश में उनकी पत्नी तथा बेटा भी हत्यारों के हाथों मारे गए। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। इस बीच, जिले के व्यापारी संगठनों ने इस घटना के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़