उप्र में भाजपा-संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक आज से

[email protected] । Jun 19 2017 10:58AM

सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बीच आपसी समन्वय और तालमेल को और बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों के बीच आज से तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है।

लखनऊ। सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बीच आपसी समन्वय और तालमेल को और बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों के बीच आज से तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में दोनो पक्षों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक पिछले कुछ महीनों में तीसरी बार हो रही है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पिछले तीन महीने में यह भाजपा और आरएसएस के बीच तीसरी समन्वय बैठक है।

उन्होंने बताया कि यह बैठक तीन दिन चलेगी। एक अन्य भाजपा नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य तथा संगठन से सुनील बंसल इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस बैठक में आरएसएस की तरफ से सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, दो क्षेत्रीय प्रचारक आलोक और शिवनारायण भाग ले सकते हैं। पिछले सप्ताह आरएसएस से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती ने राज्य में लायी जा रही नयी औद्योगिक नीति में अपनी बात रखने की बात कही थी। लघु उद्योग भारती पूरे देश में लघु, मध्यम कुटीर उद्योगों का एक संगठन है जो आरएसएस की विचारधारा पर काम करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़