RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से राज मोहम्मद को हिरासत में लिया गया
आरएसएस दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरएसएस के छह कार्यालयों (जिसमें 2 कार्यालय उत्तर प्रदेश के हैं) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी राज मोहम्मद को तमिलनाडु के पुदुकुडी से हिरासत में लिया गया है।
देश भर में मंदिर और मस्जिद पर हो रही सियासत के बीच लखनऊ, उन्नाव और कर्नाटक में आरएसएस दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। अब खबर है कि आरएसएस के छह कार्यालयों (जिसमें 2 कार्यालय उत्तर प्रदेश के हैं) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी राज मोहम्मद को तमिलनाडु के पुदुकुडी से हिरासत में लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: दोस्तों ने मर्दानगी पर उठाए सवाल तो युवक ने ले ली वियाग्रा की ओवरडोज़, फिर जो हुआ...
क्या है पूरा मामला
लखनऊ और उन्नाव के आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद लखनऊ के मड़ियांव थाने में संबंधित धमकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। आरएसएस से जुड़े नेता नीलकंठ तिवारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। धमकी में कर्नाटक के चार कार्यालयों का भी जिक्र किया गया। विदेशी नंबर में व्हाट्सएप किया गया था। हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में धमकी दी गई थी।
इसे भी पढ़ें: एटा में छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ 15 वर्षीय किशोर ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
क्या लिखा था मैसेज में ?
सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू , सेक्टर ए, सेक्टर के, अलीगंज, लखनऊ, वी49आर+जे8जी, नवाबगंज, उत्तर प्रदेश 271304: आपके छह पार्टी कार्यलयों पर बमबारी की जाएगी। 8 बजे। हो सके तो विस्फोट को रोक लो।
अन्य न्यूज़