जयपुर समेत देश के कई रेलवे स्टेशनों को 30 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी, 2 नवंबर को महाकाल मंदिर पर अटैक, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से लेटर जारी

bomb
ANI
अभिनय आकाश । Oct 2 2024 2:51PM

हनुमानगढ़ जंक्शन के अधीक्षक को मंगलवार को रेलवे स्टेशनों पर हमला करने की धमकी भरा पत्र मिला। सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं और जांच शुरू हो गई है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर बम विस्फोट की धमकी वाला एक पत्र हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला है। पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। पत्र जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के नाम से लिखा गया था और 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर और जयपुर में प्रमुख स्थानों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हनुमानगढ़ जंक्शन के अधीक्षक को मंगलवार को रेलवे स्टेशनों पर हमला करने की धमकी भरा पत्र मिला। सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं और जांच शुरू हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान : उदयपुर जिले में आदमखोर तेंदुए की तलाश जारी

हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा ने बताया कि पत्र हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को डाक द्वारा भेजा गया था और स्थानीय पुलिस को बम की धमकी के बारे में मंगलवार शाम को सूचित किया गया था। जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आए इस पत्र में धमकी दी गई थी कि 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर के रेलवे स्टेशन और जगहों को बम से उड़ा दिया जाएगा। जैश-ए-मोहम्मद एक पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन है, जो 2019 में जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बम विस्फोट हमले के पीछे भी था। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान : राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

आतंकवादी हमले में लगभग 50 सीआरपीएफ अधिकारी मारे गए और कई घायल हो गए। 19 फरवरी, 2019 को पुलवामा के लेथपोरा में एक जैश के आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ के काफिले में घुसा दिया था। पुलिस अधीक्षक मीना ने कहा कि बम धमकी पत्र के बाद सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों, स्थानीय पुलिस और बीएसएफ ने पुलिस स्टेशन की तलाशी ली। थाने में खोजबीन के बाद जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर मामले की जांच की गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़