राजस्थान : राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

Haribhau Bagde
ANI

ईमानदारी के प्रतीक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की गरिमामयी उपस्थिति में गांधी सर्किल (जयपुर) पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।’’

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को गांधी जयंती पर यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोनों ने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बागडे और शर्मा ने बाद में वहीं गांधी सर्किल पर बापू की प्रतिमा के निकट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी तथा वहां रामधुन और भक्ति संगीत भी सुना। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, राज्य मंत्री ओटा राम देवासी ने भी महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा,‘‘सत्य एवं अहिंसा से मानवता की शांति व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं जय जवान, जय किसान के नारे से देश को नई दिशा देने वाले, सादगी, सरलता तथा ईमानदारी के प्रतीक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की गरिमामयी उपस्थिति में गांधी सर्किल (जयपुर) पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘आप दोनों के आदर्श जीवन एवं कल्याणकारी विचार माँ भारती की सेवा हेतु समस्त देशवासियों को सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़