उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भूस्खलन, कोई हताहत नहीं

Landslide
ANI

जिलाधिकारी ने बताया, “धारचूला के उप जिलाधिकारी और बीआरओ अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारत-चीन सीमा पर लिपुलेख तक जाने वाली सड़क को खोलने का काम जारी है।”

उत्तराखंड में धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि पिथौरागढ़ में तवाघाट के पास भूस्खलन पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई।

जिलाधिकारी ने बताया, “धारचूला के उप जिलाधिकारी और बीआरओ अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारत-चीन सीमा पर लिपुलेख तक जाने वाली सड़क को खोलने का काम जारी है।”

उन्होंने बताया कि सड़क को जल्द ही खोल दिया जाएगा। गोस्वामी ने बताया कि भूस्खलन संभवतः तब हुआ जब मुख्य सड़क के ऊपर निर्माणाधीन एक अन्य सड़क का मलबा खिसकने लगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़