कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर, क्या स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी?

 corona virus

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है।

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के करीब 400 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को आधुनिक करने के साथ चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की केन्द्रों पर उचित संख्या में उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। शर्मा ने हनुमानगढ़ जिले की नोहर के पल्लू में चार करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थिराना में करीब 1.85 करोड़ की लागत से तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के डिजिटल लोकार्पण के दौरान यह कहा।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 193 नये मामले, सात और लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी जयपुर से दूर-दराज के जिलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर ही पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हो सके-- इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर सर्वे करवाया गया एवं आईएलआई रोगियों को चिन्हित कर किट भी वितरित की गई।

इसे भी पढ़ें: केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक नये मामले, 115 और मरीजों की मौत

उन्होंने कहा कि सभी के अथक प्रयासों से प्रदेश में अब तेजी से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मे गिरावट आ रही है और संक्रमण दर भी कम हो रही है। शर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया गया है। करीब 325 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस कॉलेज का जल्द का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़