Jammu-Kashmir में तीसरे और अंतिम फेज के लिए वोटिंग कल, 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे नतीजे

evm
ANI
अंकित सिंह । Sep 30 2024 7:58PM

सीईओ ने बताया कि कुल 39,18,220 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 20,09,033 पुरुष मतदाता, 19,09,130 ​महिला मतदाता और 57 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार, 1 अक्टूबर को मतदान होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कल जिन 40 सीटों पर मतदान होना है, उनमें राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा 415 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीसरे चरण के मतदान में लगभग 39.18 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 5,060 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने वाला है। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 16 कश्मीर क्षेत्र में हैं जबकि 24 जम्मू प्रांत में हैं।

इसे भी पढ़ें: आतंक का अड्डा बन गया था जम्मू और कश्मीर, पीएम मोदी ने इसे पर्यटन हब बना दिया: Yogi Adityanath

मंगलवार को जिन 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा और गुरेज (एसटी) शामिल हैं। तीसरे और अंतिम चरण की पूर्व संध्या पर सोमवार को सात जिलों में 20,000 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।  इस चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जो जम्मू क्षेत्र के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में हैं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों चुनाव कर्मचारी चुनाव सामग्री के साथ आज सुबह अपने-अपने जिला मुख्यालयों से रवाना हो गए, ताकि शाम तक वे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर अपना पहुंच सकें। पहले चरण में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा था, 18 सितंबर को पहले चरण में 61.38 फीसदी तथा 26 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से जम्मू -कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है, जिसके नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 

सीईओ ने बताया कि कुल 39,18,220 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 20,09,033 पुरुष मतदाता, 19,09,130 ​महिला मतदाता और 57 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। उनके मुताबिक, इस चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.94 लाख युवा, 35,860 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 32,953 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसके अलावा,अगर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र परिसर में कतार में खड़े हैं तो शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी रहेगा। इस चरण में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन और नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के अध्यक्ष देव सिंह जैसे प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर है। लोन कुपवाड़ा की दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिंह उधमपुर की चेनानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Sohoor Assembly Seat: यहां समझिए सोहोर विधानसभा सीट का सियासी समीकरण, जानिए पिछली बार किसको मिली थी जीत

 पूर्व मंत्री रमन भल्ला (आरएस पुरा), उस्मान माजिद (बांदीपुरा), नजीर अहमद खान (गुरेज़), ताज मोहिउद्दीन (उरी), बशारत बुखारी (वागूरा-क्रीरी), इमरान अंसारी (पट्टन), गुलाम हसन मीर (गुलमर्ग), चौधरी लाल सिंह (बसोहली), राजीव जसरोटिया (जसरोटा), मनोहर लाल शर्मा (बिलावर), शाम लाल शर्मा और अजय कुमार सधोत्रा ​​(जम्मू उत्तर), मूला राम (मढ़), चंद्र प्रकाश गंगा और मंजीत सिंह (विजापुर) समेत अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़