आतंक का अड्डा बन गया था जम्मू और कश्मीर, पीएम मोदी ने इसे पर्यटन हब बना दिया: Yogi Adityanath

Yogi Adityanath
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Sep 30 2024 6:40PM

विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जमकर हमला बोला। अपने भाषण के दौरान राम मंदिर का मुद्दा जोर-शोर से उठाते हुए योगी ने कांग्रेस पर जमकर बोला।

जम्मू कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस और एनसीपी की सरकार ने संविधान निर्माण के समय बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चिंताओं को दरकिनार करते हुए कश्मीर में धारा 370 लागू करके एक बड़ा पाप किया था। जिसकी सजा अब तक कठुआ समेत पूरे जम्मू-कश्मीर के लोग भुगत रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान ही बीजेपी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्लोगन 'एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान' नहीं चलने को साकार किया है, और अब राज्य की जनता को अपने वोट के माध्यम से ही इस चुनाव में अपने भाग्य का फैसला करना है। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि जम्मू कश्मीर में भी तेज गति से विकास करने के लिए देश के कई प्रदेशों की तरह यहां भी डबल इंजन की सरकार की आवश्यकता महसूस की जा रही है। अपने भाषण के दौरान राम मंदिर का मुद्दा जोर-शोर से उठाते हुए योगी ने कांग्रेस पर जमकर बोला और आरोप लगाया कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही राम मंदिर बनने में इतना लंबा समय लगा है। 

उनके मुताबिक, जिस समस्या को कांग्रेस आजादी के बाद से लेकर अब तक नहीं सुलझा सकी थी, उसको भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिर्फ 5 साल के दौरान ही सुलझा लिया है क्योंकि 'कांग्रेस समस्या का नाम है और भाजपा समाधान का।' अपनी सरकार की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा फैलाई गई कई अफवाहों के बाद भी मंदिर निर्माण के समय राज्य में कानून का राज व्याप्त रहा। उन्होंने बताया कि आर्टिकल 370 हटाने के समय भी कांग्रेस समेत नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी भी राज्य में खून की नदियां बहाने की धमकी देती थीं, लेकिन भाजपा शासन के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था में कोई रुकावट नहीं आई और पिछले 10 साल से जम्मू कश्मीर निरंतर विकास के पद पर आगे बढ़ रहा है। 

पूर्ववर्ती सरकारों पर योगी ने आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य में जमकर भ्रष्टाचार, अराजकता, गुंडागर्दी, पलायन और हिंदुओं का कत्लेआम करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि सभी सरकारों ने जम्मू-कश्मीर की जनता को पूरी तरह से आतंकवाद की भट्टी में झोंक दिया था, लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा की सरकार ने लोगों को इन सभी समस्याओं से बाहर निकाला है। जिसकी बदौलत अब जम्मू कश्मीर 'टेररिस्ट स्टेट' नहीं बल्कि 'टूरिज्म हब' बनकर देश में उभर रहा है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भी बिल्कुल आशंकित नहीं है। जिससे वे बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलकर मतदान स्थलों तक पहुंच रहे हैं।

राज्य में हुए विकास कार्यों की ओर संकेत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस सरकार में जम्मू-कश्मीर के लोगों की दिल्ली समेत सभी प्रदेशों से कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। उन्हें वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेन भी बीजेपी की सरकार ने दी। राज्य में इस समय दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है और कनेक्टिविटी को और भी अधिक बेहतर करने के लिए दुनिया की सबसे लंबी टनल का निर्माण कर भी लगातार जारी है। योगी के अनुसार, इस सरकार के द्वारा कश्मीर में एम्स, आईआईटी, आईआईएम और बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में जनता के पैसों पर कांग्रेस एनसी और पीडीपी के लोग मौज करने निकल जाते थे। चुनाव जीतने के बाद वे जम्मू कश्मीर में कम और यूरोप में ज्यादा नजर आते थे। उनकी नाकामियों के कारण राज्य लगातार पिछड़ता चला गया। इससे जम्मू-कश्मीर के युवा, किसान समेत सभी वर्ग परेशान थे लेकिन उन्हें भरोसा है कि इस बार राज्य के लोग डबल इंजन की सरकार बनाकर जम्मू कश्मीर को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़