पूर्व में NDA के सहयोगी रहे ये दो दल I.N.D.I.A. गठबंधन में हो सकते हैं शामिल, Nitish ने किया सम्पर्क!

nitish lalu rahul
ANI
अंकित सिंह । Aug 28 2023 2:53PM

ताया जा रहा है कि पूर्व उपप्रधानमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के संस्थापक चौधरी देवीलाल की जयंती पर नीतीश कुमार, उनके डिप्टी तेजस्वी यादव और शिअद के सुखबीर बादल के हरियाणा के कैथल में एक रैली में शामिल होने की संभावना है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने के लिए पूर्व एनडीए सहयोगी शिरोमणि अकाली दल और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) से संपर्क किया है। विपक्षी गुट की आगामी मुंबई बैठक में, नीतीश कुमार इन दोनों दलों को गठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव रख सकते हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व उपप्रधानमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के संस्थापक चौधरी देवीलाल की जयंती पर नीतीश कुमार, उनके डिप्टी तेजस्वी यादव और शिअद के सुखबीर बादल के हरियाणा के कैथल में एक रैली में शामिल होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: INDIA गठबंधन का संयोजन बनना चाहते है Nitish Kumar? Bihar CM ने दिया यह जवाब

रविवार को, नीतीश ने कहा कि 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में होने वाली तीसरी संयुक्त बैठक के दौरान "कुछ और राजनीतिक दलों" के विपक्षी गुट में शामिल होने की संभावना है। कुमार ने कहा, "हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल के आम चुनावों के लिए इंडिया ब्लॉक की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे।" 

इसे भी पढ़ें: Congress की ओर से LS Election 2024 के लिए Rahul Gandhi होंगे पीएम पद के उम्मीदवार, Ashok Gehlot ने किया ऐलान

संयोजन बनने पर जवाब

विपक्ष का I.N.D.I.A ब्लॉक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में अपनी तीसरी बैठक करेगा, जहां कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि संयोजक किसे बनाया जा सकता है। हालांकि, इस रेस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी खूब नाम चल रहा है। इसी को लेकर उनसे सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, "मुझे कुछ भी नहीं बनना है। मैं बार-बार यही कह रहा हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं तो बस सबको एक करना चाहता हूं।" रविवार को, बिहार के सीएम ने पुष्टि की कि वह बैठक में शामिल होंगे और कहा कि इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है जिसकी वह इच्छा रखते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़