Modi 3.0 Oath Ceremony । मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये सांसद, सामने आये नाम, पीएम आवास पर बैठक

Narendra Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Jun 9 2024 12:01PM

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कुछ नवनिर्वाचित सांसदों को मोदी के आवास पर उनके साथ बैठक के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बुलाए गए सासंदों को आज शाम केंद्रीय मंत्री के पद पर शपथ दिलाई जा सकती है।

नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में गठबंधन सरकार के अध्यक्ष के तौर पर लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले कुछ नवनिर्वाचित सांसदों को मोदी के आवास पर उनके साथ बैठक के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बुलाए गए सासंदों को आज शाम केंद्रीय मंत्री के पद पर शपथ दिलाई जा सकती है। हालाँकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गयी है।

मोदी के आवास 7 एलकेएम पर पहुंचने वाले सांसदों में बीजेपी नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, HAM केजीतन राम मांझी, RLD नेता जयंत सिंह चौधरी, एलजेपी (आर) के चीफ चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल समेत कई नाम शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये सभी नेता आज कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़