कबूतरों को लेकर पड़ोसियों में हुआ आपसी विवाद, मामला पहुंचा थाना

Dispute because of peigion
सुयश भट्ट । Feb 22 2022 12:06PM

दोनों ही परिवारों में कबूतरों को लेकर आपसी विवाद हो गया था। जिसके बाद एक परिवार के लगभग 13 कबूतरों की अचानक से मौत हो गई। जिससे आहत परिवार ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कबूतरों को जहर दे दिया गया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजीब ही मामला सामने आया है। यहां कबूतरों को लेकर हुए विवाद हुआ है। एक परिवार के पाले हुए 13 कबूतरों को जहर से देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मारे हुए कबूतरों का पोस्टमार्टम करने के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।

दरअसल इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित कबीर खेड़ी में रहने वाले परिवार और उनके घर के पास में रहने वाले परिवार के यहां पर कबूतर पाले जाते हैं। पिछले दिनों दोनों ही परिवारों में कबूतरों को लेकर आपसी विवाद हो गया था। जिसके बाद एक परिवार के लगभग 13 कबूतरों की अचानक से मौत हो गई। जिससे आहत परिवार ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कबूतरों को जहर दे दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:एमपी में कुपोषण के आंकड़ों पर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज, कहा - 18 साल से सुन रहे है कि कम होगा कुपोषण 

जानकारी के अनुसार सोमवार को दो मृत कबूतर लेकर द्वारकापुरी थाने पहुंची और उसने क्षेत्र में ही रहने वाले बूची पर कबूतर मारने का आरोप लगाया। बबली के मुताबिक पति सोलंकी फूल-माला बेचने का काम करता है। और कुछ दिन पहले उसका पड़ोस में रहने वाले बूची से विवाद हो गया था। जिसके बाद पिछले दिनों उसके 12 कबूतर मर गए, तो उसे बूची पर शक हुआ। और सोमवार को दो और कबूतर मरने पर उसका शक पुख्ता हो गया।

आपको बता दें कि पूरा मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी मरे हुए कबूतरों का पोस्टमार्टम कराकर जांच करने के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कही है। उप निरीक्षक अशरफ अली अंसारी ने कहा कि फिलहाल पूरे ही मामले में मरे हुए दो कबूतरों का जिला पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़