प्रियंका ने पगड़ी को लेकर AAP और BJP पर साधा था निशाना, मनीष तिवारी बोले- इस पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

Manish Tewari
प्रतिरूप फोटो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनसे कहो कि मंच पर पगड़ी पहन लेने से कोई सरदार नहीं बनता। इनको समझाइये कि असली सरदार कौन है। इस पर मनीष तिवारी ने कहा कि पगड़ी पंजाब की शान है।

जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सुरक्षा एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अगर उनके पास सबूत है तो उन्हें वो दिखाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Punjab Election 2022 । प्रियंका बोलीं- बनावटी पगड़ी पहनते हैं मोदी-केजरीवाल, दोनों का जन्म RSS से हुआ 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान 1975 से हथियार और ड्रग्स भेजकर पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह कहना कि सुरक्षा एजेंसियां ​​इसमें शामिल हैं, एक बहुत ही गंभीर आरोप है। केजरीवाल जी को सबूत दिखाना चाहिए, अगर उनके पास है।

वहीं, कांग्रेस सांसद ने अश्विनी कुमार के इस्तीफे पर कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कांग्रेस छोड़कर जाता है तो उससे पार्टी को नुकसान होता है। अश्विनी कुमार का पार्टी छोड़ने का फैसला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... राज्यसभा सीट की महत्वाकांक्षा लोगों को बहुत कुछ करने के लिए मजबूर करती है। दरअसल, अश्विनी कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: मालवा से होकर गुजरता है गद्दी का सफर, पिछले चुनाव में ऐसा रहा है राजनीतिक दलों का प्रदर्शन

पगड़ी पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनसे कहो कि मंच पर पगड़ी पहन लेने से कोई सरदार नहीं बनता। इनको समझाइये कि असली सरदार कौन है। इस पर मनीष तिवारी ने कहा कि पगड़ी पंजाब की शान है और इसे पहनने पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़