मध्य प्रदेश के इन शहरों में बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि, ठंड से मिली है हल्की राहत

 hailstorm in these cities of Madhya Pradesh
दिनेश शुक्ल । Jan 2 2021 11:11AM

प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए है। जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश की गतिविधियां उत्तर पश्चिमी भागों में संभावित हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में नए साल का स्वागत कडकड़ाती ठंड के साथ हुआ है। वही राज्य में इस सप्ताह कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। हवाओं के रुख मध्य प्रदेश में पहले से ही बदला हुआ है, जिसके चलते यहाँ के शहरों पर शीतलहर का प्रकोप अब कम हो गया है। वही राज्य में इस सप्ताह 1 जनवरी से लेकर 7 जनवरी के बीच लगभग सभी शहरों में तापमान सामान्य के आसपास या सामान्य से ऊपर बना रहेगा जिससे सर्दी से राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: किसान आत्महत्या को कांग्रेस ने बताया मध्य प्रदेश के नाम पर कलंक, मुआवजे की मांग

प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए है। जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश की गतिविधियां उत्तर पश्चिमी भागों में संभावित हैं। खासतौर पर गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, अशोक नगर, राजगढ़, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा 3 और 4 जनवरी को देखने को मिल सकती है। बारिश के साथ इन भागों में ओलावृष्टि की भी आशंका रहेगी। वही 5 जनवरी से फिर समूचे राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,42,571 हुई, अब तक कोरोना से 3618 लोगों की हो चुकी है मौत

जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, सागर, सतना, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ़, बैतूल, समेत ज्यादातर जगहों पर मौसम पूरे सप्ताह साफ और शुष्क बना रहेगा। वहीं साल के पहले दिन नरसिंपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, धार, ग्वालियर और दतिया में दिन शीतल रहा। जबकि जबलपुर नौगॉव, ग्वालियर, उज्जैन और शाजापुर में कोहरा छाया रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दतिया और ग्वालियर में दर्ज किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़