वीरता-राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं, राणा सांगा मामले में अखिलेश यादव ने लिया यू-टर्न

Akhilesh Yadav
ANI
अभिनय आकाश । Mar 26 2025 6:12PM

विवाद बढ़ता देख अब सपा मुखिया की तरफ से भी इसपर बयान आ गया है। राणा सांगा मामले में अखिलेश यादव ने विवाद बढ़ने के बाद अब यू-टर्न ले लिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि राणा सांगा की वीरता राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं है। अखिलेश ने कहा कि इतिहास पुरुष का अपमान करना उद्देश्य नहीं है।

मेवाड़ के सबसे बड़े महराणा, एक ऐसे व्यक्ति जो शासक के तौर पर हिंदपथ कहलाए। एक हिंदू महान राष्ट्र बनाने में जो उन्होंने सफलता हासिल की थी उसकी गाथाएं लिखी जाती हैं। 80 चोटों का जिक्र होता है। एक हाथ के कटने का और एक हाथ के जाने का फिर भी युद्ध के मैदान में मुगलों को भगाने का श्रेय उन्हें जाता है।लेकिन समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आपत्तिजनक बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया है। विवाद बढ़ता देख अब सपा मुखिया की तरफ से भी इसपर बयान आ गया है। राणा सांगा मामले में अखिलेश यादव ने विवाद बढ़ने के बाद अब यू-टर्न ले लिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि राणा सांगा की वीरता राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं है। अखिलेश ने कहा कि इतिहास पुरुष का अपमान करना उद्देश्य नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के साथ आजम खान, अखिलेश यादव की उड़ जाएगी नींद, 2027 चुनाव से पहले बदलने वाला है UP का समीकरण

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया है कि राजपूत शासक राणा सांगा ने मुगल बादशाह बाबर को इब्राहिम लोदी के खिलाफ लड़ने के लिए भारत आमंत्रित किया था। इस बयान को हिंदुओं और राजपूत समुदाय का अपमान माना जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पार्टी सदस्य का बचाव किया है, जबकि आलोचक उनसे माफ़ी की मांग कर रहे हैं। सांसद का कहना है कि भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते। 

इसे भी पढ़ें: वो मर जाएगा, लेकिन झुकेगा नहीं..., पुष्पा स्टाइल में संजय राउत ने किया कुणाल कामरा का समर्थन

राणा सांगा पर दिए बयान के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ क्षत्रिय समाज का गुस्सा बुधवार फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में आई भीड़ ने उनके घर पर हमला कर दिया। बाहर खड़ी तमाम गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए दृश्यों में पुलिसकर्मियों की एक छोटी सेना दक्षिणपंथी भीड़ को रोकने के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही थी, जिनमें से कुछ नारे लगाते हुए भगवा झंडे और लाठियाँ लहरा रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़