दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 30 2025 7:54PM
एसडीआरएफ ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने बताया कि सच्चाधाम आश्रम के पास नदी में डूबे 20 वर्षीय युवक नरोत्तम का शव रविवार को बरामद हुआ।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में दिल्ली से घूमने आये एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। एसडीआरएफ ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने बताया कि सच्चाधाम आश्रम के पास नदी में डूबे 20 वर्षीय युवक नरोत्तम का शव रविवार को बरामद हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरोत्तम अपने चार मित्रों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये थे और शनिवार को गंगा के किनारे नहाते समय अचानक वह पानी के तेज बहाव में बह गये। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में उनकी तलाश शुरू की। कई घंटों की तलाश के बाद रविवार सुबह नरोत्तम का शव बरामद किया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़