IPL 2025 RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच घमासान, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025 RR vs CSK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 30 2025 7:49PM

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 11वां मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं, सैम कुर्रन और दीपक हुड्डी की जगह जेमी ओवरटन और विजय शंकर टीम में आए हैं। वहीं आरआर बिना बदलाव के साथ उतरी है।

आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 11वां मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं, सैम कुर्रन और दीपक हुड्डी की जगह जेमी ओवरटन और विजय शंकर टीम में आए हैं। वहीं आरआर बिना बदलाव के साथ उतरी है। 

आरआर के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उन्होंने अभी तक खेले दोनों मुकाबले गंवाए हैं, अब वह हार की हैट्रिक लगाने के करीब है। वहीं सीएसके ने मुंबई के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था, लेकिन आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरआर और सीएसके दोनों टीमें आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में बॉटम-2 में है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स-  यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़