तमिलनाडु में कोरोना के 96 और मामले आए, कुल 834 मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 9 2020 9:08PM
राज्य की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि बुधवार शाम से किसी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई बल्कि ठीक हो चुके 27 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 96 मामले और आए हैं जिनमें से अधिकतर दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे लोग हैं। राज्य में संक्रमण के कुल 834 मामले हो गए हैं। राज्य की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि बुधवार शाम से किसी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई बल्कि ठीक हो चुके 27 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज संक्रमण के 96 मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 84 के संक्रमित होने का स्रोत एक ही है (तबलीगी जमात)। तीन लोग राज्य में ही किसी अन्य स्थान से लौटे जबकि बाकी के नौ लोगों को संक्रमण एक निजी चिकित्सक समेत अन्य लोगों से हुआ।’’ तमिलनाडु में अब तक संक्रमण के कारण आठ लोगों की मौत हुई है।आज #COVID19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने वाले 96 व्यक्तियों में से 84 "सिंगल सोर्स" घटना से हैं। राज्य के कुल 834 मामलों में से 763 मामले "सिंगल सोर्स" घटना से हैं: बीला राजेश, तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव pic.twitter.com/I7G5voVKuI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़