दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक सोन नदी में डूबा

drowned in the Son River
दिनेश शुक्ल । Nov 16 2020 9:35PM

सोहागपुर थाना के एएसआई रजनीश तिवारी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कर पाना मुमकिन नहीं रहा। सोमवार की सुबह फिर युवक की तलाश शुरू की जाएगी। गोहपारू एवं सोहागपुर पुलिस मौके पर तैनात है। रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है पुलिस ने बताया कि प्रयास अभी भी जारी है, जिस जगह युवक नहा रहे थे उसके आस-पास देखा जा रहा है।

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में रविवार को शहर के पांच युवक पिकनिक मनाने के लिए शहडोल-रीवा मार्ग पर सोन नदी छोटी पुल के समीप गए थे। पिकनिक मना रहे सभी दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे, उसी समय एक 20 वर्षीय युवक गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। दूसरे दिन सोमवार को भी गोताखोरों की मदद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी कई जगह दबिश

सोहागपुर थाना पुलिस के अनुसार, दीपावली के दूसरे दिन परवा के कारण स्थानीय लोग जगह-जगह पर लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। रविवार को शहडोल स्थित चिंटू डेयरी के 5 कर्मचारी पिकनिक मनाने सोन नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान नदी में नहाते वक्त 20 वर्षीय आशीष मरावी गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया।

 

इसे भी पढ़ें: दीपावली पर पटाखा फोड़ रहे 10 वर्षीय बच्चे की मौत, जाने कैसे हुआ हादसा

जिसकी सूचना सोहागपुर पुलिस को मिली सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। काफी तलाश करने के बाद भी युवक का पता नहीं चला। सोहागपुर थाना के एएसआई रजनीश तिवारी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कर पाना मुमकिन नहीं रहा। सोमवार की सुबह फिर युवक की तलाश शुरू की जाएगी। गोहपारू एवं सोहागपुर पुलिस मौके पर तैनात है। रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है पुलिस ने बताया कि प्रयास अभी भी जारी है, जिस जगह युवक नहा रहे थे उसके आस-पास देखा जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़