भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी कई जगह दबिश

accused of killing BJP worker
दिनेश शुक्ल । Nov 16 2020 8:56PM

35 वर्षीय नीरज ऊंटवाल की दीपावली की रात उस समय समय हत्या कर दी गई थी, जब वे पूजन के बाद अपने घर के बाहर खड़े थे। नीरज पर हुए हमले के दौरान जब उनके दो चचेरे भाई उनके बचाव के लिए आए, तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू से वार करके घायल कर दिया था।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर में दीपावली की रात को एक भाजपा कार्यकर्ता नीरज ऊंटवाल की हत्या कर दी गई थी। जबकि बीच बचाव के लिए आए उसके दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले के आरोपितों की तलाश में लगी पुलिस की टीमों ने रविवार देर रात विदिशा और सीहोर जिलों में छापामारी की। नेहरू कॉलोनी आंबेडकर नगर निवासी 35 वर्षीय नीरज ऊंटवाल की दीपावली की रात उस समय समय हत्या कर दी गई थी, जब वे पूजन के बाद अपने घर के बाहर खड़े थे। नीरज पर हुए हमले के दौरान जब उनके दो चचेरे भाई उनके बचाव के लिए आए, तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू से वार करके घायल कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: दीपावली पर पटाखा फोड़ रहे 10 वर्षीय बच्चे की मौत, जाने कैसे हुआ हादसा

आरोपितों की पहचान कपिल, अंकित, राजेंद्र धनवार, गोलू टाइगर, पप्पू, भानु, अमित और दीपेंद्र के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि इनमें से गोलू टाइगर और राजेंद्र धनवार कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जबकि नीरज और उसका भाई रानू भाजपा के लिए काम करते आए हैं। इन लोगों की आपस में काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। जो मारपीट को लेकर ही शुरू हुई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपितों में अधिकांश लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इनमें तो गोलू नामी बदमाश है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन 48 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी वह एक भी आरोपित को पकड़ नहीं पाई है। आरोपितों की तलाश में ही उनके कई ठिकानों पर विदिशा और सीहोर जिलों में भी छापामारी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़