प्लेटफार्म के अंतिम छोर से टकराया रेल का इंजन, लोको पायलट की चूक

train engine
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

अधिकारियों ने बताया कि जब एक्सप्रेस को लेकर आए इंजन को रात 8.15 बजे यार्ड में ले जाया जा रहा था तब लोको पायलट की चूक से इंजन पीछे जाने के बजाए आगे बढ़ गया जिससे वह प्लेटफार्म के अंतिम छोर से टकरा गया

 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल का इंजन प्लेटफार्म के अंतिम छोर (डेड एंड) से टकरा गया। अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर से बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आज शाम करीब साढ़े सात बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आठ नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची।

  उन्होंने बताया कि बिलासपुर पहुंचने और यात्रियों के उतरने के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों को जांच के लिए दूसरे इंजन के साथ ‘कोचिंग काम्प्लेक्स’ में रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब एक्सप्रेस को लेकर आए इंजन को रात 8.15 बजे यार्ड में ले जाया जा रहा था तब लोको पायलट की चूक से इंजन पीछे जाने के बजाए आगे बढ़ गया जिससे वह प्लेटफार्म के अंतिम छोर से टकरा गयाअधिकारियों ने बताया कि इस घटना में प्लेटफार्म का अंतिम छोर जिससे इंजन की टक्कर हुई है वह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़