बिहार में कोरोना के 19 मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 25 2020 9:03PM
संजय कुमार ने बताया कि वैशाली जिला के बिदुपुर की एक महिला (45), अरवल के कुर्था में एक पुरुष (35), भोजपुर जिला मुख्यालय आरा की एक महिला (35) तथा सारण जिला के रिविलगंज की एक महिला के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
पटना। बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, रोहतास एवं पटना जिले में दो-दो, भोजपुर, अरवल, सारण एवं वैशाली में एक-एक कोविड-19 का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि कैमूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो छह नये मामले प्रकाश में आए हैं उनमें पांच पुरुष (उम्र क्रमश: 17, 34, 42, 46 एवं 48 वर्ष) तथा एक महिला (28) शामिल हैं। संजय कुमार ने बताया कि बक्सर जिले में आज जो कोरोना वायरस संक्रमण के पांच मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष (उम क्रमश: 31, 35 एवं 50 वर्ष) तथा 15-15 वर्ष उम्र की दो किशोरी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पटना शहर स्थित खजपुरा मुहल्ला के दो पुरुषों (उम्र क्रमश: 24 एवं 35 वर्ष) तथा रोहतास जिले में दो पुरुषों (उम्र क्रमश: 27 एवं 55 वर्ष) में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है।
संजय कुमार ने बताया कि वैशाली जिला के बिदुपुर की एक महिला (45), अरवल के कुर्था में एक पुरुष (35), भोजपुर जिला मुख्यालय आरा की एक महिला (35) तथा सारण जिला के रिविलगंज की एक महिला के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन लोगों के संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी। बिहार के कुल 38 जिलों में से 21 जिलों में कोविड-19 के मामले अबतक प्रकाश में आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 62, नालंदा में 34, सिवान में 30, पटना में 28, बक्सर में 25, कैमूर में 14, बेगुसराय एवं रोहतास में नौ-नौ, गया एवं भागलपुर में पांच-पांच, गोपालगंज, नवादा एवं सारण में तीन-तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो-दो तथा लखीसराय, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा एवं अरवल में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं।#BiharFightsCorona 4th update of the day.3 more covid-19 +ve case in bihar taking the total to 242.1-male 17 years chainpur,kaimur/1-female 45 years bidupur,vaishali/1-female 15 years new bhojpur, buxar .came in touch with covid-19 positive.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 25, 2020
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए, संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 225 हुई
ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में आए 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बिहार में अबतक 15,885 संदिग्ध संक्रमितों के नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं 45 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़