देश में सहिष्णुता एवं सौहार्द की मजबूत विरासत न डरेगी, न डिगेगी: नकवी

the-strong-legacy-of-tolerance-and-harmony-in-the-country-will-not-frighten-nor-will-it-die-says-naqvi
[email protected] । Dec 21 2018 4:27PM

सहिष्णुता का संस्कार और सौहार्द की संस्कृति अटूट है। उन्होंने कहा, ‘‘सहिष्णुता और सौहार्द की यह मजबूत विरासत न डरेगी और न ही डिगेगी। यही एक भारत, श्रेष्ठ भारत तथा सबका साथ, सबका विकास है।’’

 नयी दिल्ली। सिने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के देश के मौजूदा माहौल संबंधित एक बयान के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि किसी को डरने या डराने की जरूरत नहीं है और देश में सहिष्णुता एवं सौहार्द की मजबूत विरासत नहीं डिगेगी। नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि न किसी को डरने की जरूरत है और किसी को डराने की। सहिष्णुता का संस्कार और सौहार्द की संस्कृति अटूट है। उन्होंने कहा, ‘‘सहिष्णुता और सौहार्द की यह मजबूत विरासत न डरेगी और न ही डिगेगी। यही एक भारत, श्रेष्ठ भारत तथा सबका साथ, सबका विकास है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें नसीरुद्दीन को यह कहते हुए दिखाया गया है कि, कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। ‘‘ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलाद के बारे में सोचकर फिक्र होती है।’’ 

यह भी पढ़ें: मैंने ऐसा क्या कह दिया जो मुझे गद्दार ठहराया जा रहा है: नसीरुद्दीन

बहरहाल, केंद्रीय मंत्री ने महागठबंधन के बारे में एक अन्य सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा,‘‘ जो गठबंधन की गाड़ी पर बैठे हैं, उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। गठबंधन पहले नीति और नेता तय कर ले।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ‘उदारवाद’ की बात करके जनता को ‘उधारवाद’ के रास्ते पर खड़ा कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़