रेल अधिकारी के बेटे ने चाकू मारकर कर दी युवक की हत्या, कहा घूरता था
दिनेश शुक्ल । Apr 2 2021 6:46PM
पुलिस के अनुसार हितेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। वह ठीक से कोई जवाब नहीं दे रहा है। उसने चाकू का हैंडल नाले में फेंकने की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच कर दी है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रेलवे अधिकारी के बेटे ने एक युवक को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि वह उसे घूरता था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल शिंदे (42) कृष्णा आर्केड बागसेवनिया में परिवार के साथ रहते थे। कृष्णा आर्केड में ही हितेश सरिया भी रहता है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। हितेश के पिता रेलवे में इंजीनियर हैं और इटारसी में पदस्थ हैं।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे हितेश ने अनिल शिंदे पर चाकू से हमला कर दिया, चाकू अनिल के हाथ, सीने और पीठ में लगा। वही शोर शराबा सुनकर बाहर आए घर के लोगों और पड़ोसियों को देखकर हितेश भागने लगा। इस बीच चाकू की नोक अनिल की पीठ में ही रह गई और हैंडल हितेश के हाथ में आ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल अनिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुरू हुआ किसान सहायता केंद्र
पड़ोसियों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी हितेश को गुरूवार देर रात ही गिरफ्तार कर लिया। हितेश ने पूछताछ में बताया कि अनिल उसे गली से निकलने पर घूरता था, इसलिए उसे मार दिया। पुलिस के अनुसार हितेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। वह ठीक से कोई जवाब नहीं दे रहा है। उसने चाकू का हैंडल नाले में फेंकने की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच कर दी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़