मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुरू हुआ किसान सहायता केंद्र
दिनेश शुक्ल । Apr 1 2021 9:42PM
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा को किसान सहायता केंद्र का प्रभारी मनोनीत किया गया है, जो प्रदेश भर के किसानों की समस्याओं का डाटा एकत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अवगत करायेंगे।
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने प्रदेश कार्यालय में किसान सहायता केन्द्र की स्थापना की है। भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभाकक्ष में आयोजित एक समारोह में किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए गुरुवार को किसान सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस किसान सहायता केंद्र के माध्यम से सीधे तौर पर किसान अपनी समस्याएं फोन नं. 0755-424816, ईमेल अथवा स्वयं उपस्थित होकर लिखित दस्तावेज प्रस्तुत कर दर्ज करा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र, किसानों के लिए मुआवजे की माँग
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा को किसान सहायता केंद्र का प्रभारी मनोनीत किया गया है, जो प्रदेश भर के किसानों की समस्याओं का डाटा एकत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अवगत करायेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर और प्रकाश जैन ने विभिन्न क्षेत्रों से आये किसानों के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा कि यह किसान सहायता केंद्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रारंभ किया गया है, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना जायेगा और उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए तत्परता से प्रयास किये जायेंगे और एक टीम किसानों की समस्या सुनने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। प्रकाश जैन ने कहा कि किसान सहायता केंद्र किसानों के हित में संघर्ष करने और किसानों की समस्याओं के निराकरण की लड़ाई के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करेगा।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अंतरराज्यीय शराब तस्कर बेंच रहे जहरीली शराब, 07 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने लिखा शिवराज सरकार को पत्र
किसान सहायता केंद्र का शुभारंभ होते ही किसानों द्वारा फोन पर कई शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें सतना जिले के नागोद के रामेश्वर प्रसाद गौतम ने श्यामनगर सिंचाई परियोजना पर काम न होने से सिंचाई में आ रही परेशानी बतायी। तो मंदसौर के सीतामऊ के किसान गोपाल माली ने अतिवर्षा के कारण फसल बर्बाद होना बताया। जबकि रतलाम के मुकेश पंचरजिया ने सरकार द्वारा गेहूं नहीं खरीदे जाने की शिकायत की, मुकेश पाटीदार ने अतिवर्षा के कारण फसल बर्बाद होने, मुरैना के शिव सिंह ने गेहूं की फसल जल जाने पर सहायता नहीं मिलने, गौरव रघुवंशी सिवनी मालवा ने ट्रांसफार्मर जल जाने और देवास के सत्यनारायण जाट ने बांस की अनुदान राशि नहीं मिलने की शिकायत कॉल सेंटर में दर्ज करायी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़