सिंधिया के सामने उनके समर्थक मंत्री ने कहा कमलनाथ की लाश जाती !
राज्यमंत्री दंडोतिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नाम लेकर के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करते हुए कहा, '75 साल का बुड्ढा 45 साल की महिला को शादी करके घर ले आया। घर में बहू लाने की उम्र में सास ले आया। हमारे यहां कोई ऐसा करता तो उसे घर से ही निकाल देते।'
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में भाषा और अमर्यादित टिप्पणीयों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहाँ एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद की सरकार में मंत्री रही और अब शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी करते है तो वही कांग्रेस के वरिष्ठ बागी नेता बिसाहूलाल कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर ऐसी टिप्पडी करते है जो सारी मर्यादाओं को तार-तार कर देती है। वही अब सिंधिया समर्थक मंत्री गिर्राज दंडौतिया ने पूर्व मुख्यमंत्री को मौत के घाट उतारने की बात सार्वजनिक मंच से कह दी। सिंधिया समर्थक मंत्री दंडोतिया ने कहा कि डबरा की जगह दिमनी होता तो कमलनाथ की यहां से लाश उठकर जाती। गुरुवार को दिमनी के कमतरी में हुई इस सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: हमारी माँ-बहन का अपमान करने वाले कमलनाथ और कांग्रेस को प्रदेश से बाहर करना है
राज्यमंत्री दंडोतिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नाम लेकर के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करते हुए कहा, '75 साल का बुड्ढा 45 साल की महिला को शादी करके घर ले आया। घर में बहू लाने की उम्र में सास ले आया। हमारे यहां कोई ऐसा करता तो उसे घर से ही निकाल देते।' दिमनी से भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने अपनी स्थानीय बोली में कहा, 'डबरा में कमलनाथ ने का कह दियो, पतो है। अपनी चंबल में अपनी मां-बहन को कोई ऐसा बोल दे तो कत्ल होय जावो। ये तो बढ़िया भई कि कमलनाथ डबरा में रहे। अनुसूचित जाति की गरीब महिला हुई। माता-बहन किसी भी जाति की हो वो अपनी होती है। वो तो बढ़िया हुई डबरा में कहा, दिमनी तरफ कहा होता तो यहां से लाशें उठकर जातीं।'
शिवराज सरकार में राज्यमंत्री गिर्राज दंडौतिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के ऊपर अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी किए जाने के विरोध में कांग्रेस उग्र हो गई है। गुरुवार की शाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने कलेक्टोरेट पर राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपकर राज्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
मैं, दिमनी की पावन माटी को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिसने अपना भरपूर प्रेम और स्नेह मुझे एवं गिरिराज को हमेशा से दिया है। मैं एक बार पुनः आप सभी से यही अनुरोध करने आया हूँ कि आप अपने सेवक गिरिराज दंडोतिया जी को भारी मतों से विजयी बनाकर अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। pic.twitter.com/cb2D5Q0Adq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 22, 2020
अन्य न्यूज़