देश का एकलौता सरकारी विद्यालय, जहाँ बच्चों के लिए शुरू की गयी कॉर्पोरेट कंपनी
जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालय के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा कर उनके अन्दर उद्दमित्ता का विकास करना है। यह एक ऐसा मंच है जो बच्चों के अन्दर कोई भी उद्यमिता शुरू करने के लिए स्किल डेवलप करता है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहांगीराबाद देश का एकलौता सरकारी स्कूल बना जहाँ बच्चों के लिए एक्स्ट्रा- एम्पॉवर नामक कंपनी शुरू की गयी है। एक्स्ट्रा चाइल्डहुड ने इस कंपनी की शुरुआत बच्चों को उद्ममिता से जोड़ने के लिए की है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालय के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा कर उनके अन्दर उद्यमिता का विकास करना है। यह एक ऐसा मंच है जो बच्चों के अन्दर कोई भी उद्यमिता शुरू करने के लिए स्किल डेवलप करता है। एक्स्ट्रा एम्पॉवर बैनर के अन्दर शुरूआती दौर में विभिन्न सेवाएं कम से कम कीमत में दी जा रही है। जिसमे वेबसाइट डेवलपमेंट, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, फोटोग्राफी, इवेंट प्लानिंग जैसी 12 सेवाएं सम्मलित हैं।
इसे भी पढ़ें: भोपाल में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 93.45 प्रतिशत, अब तक 36708 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से हुए ठीक
इस कंपनी का नेतृत्व धीरज तिक्कास कर रहे हैं। संस्था के निर्देशक संजीव दुबे ने बताया कि ‘’इस कंपनी की शुरुआत बच्चों के लिए की गयी है, जिसे बच्चे ही चलायेंगे। हमारा मानना है कि आने वाले समय में यहाँ के बच्चे खुद के लिए ही अवसरों का विकास करें। इस प्रतियोगिता के दौर में जहाँ एक तरफ बायो डाटा लेकर बच्चे लाइन में खड़े होते है, वही हमारे बच्चे अपने स्किल और टैलेंट के माध्यम से अवसरों का विकास करेंगे। छात्राओं के अन्दर असीम संभावनाएं हैं, बस हमें जरुरत है तो उन्हें सही रास्ता दिखाने की।
इसे भी पढ़ें: 3 जनवरी को हो सकता है शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया समर्थक इन विधायकों को मिलेगा मंत्री पद
ज्ञात हो कि एक्स्ट्रा चाइल्डहुड द्वारा जहांगीराबाद गर्ल्स स्कूल का क्रिएटिव मेकओवर किया गया है। यह एकमात्र ऐसा विद्यालय है, जिसकी अपनी रेडियो, टेलीविज़न चैनल और न्यूज पेपर बच्चों के द्वारा ही प्रसारित और प्रकाशित किया जाता है। एक्स्ट्रा एम्पॉवर की लॉन्चिंग विद्यालय की प्राचार्या डॉ. उषा खरे ने की। डॉ. खरे ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है की एक्स्ट्रा एम्पॉवर जैसे अनूठे प्रयास की शुरुआत हमारे विद्यालय से हो रही है। मुझे भरोसा है कि हमारी छात्राएं इस कंपनी में काम करते हुए खुद का विकास करेंगी और कंपनी को भी नयी बुलंदियों तक लेकर जाएगी।
अन्य न्यूज़