भोपाल में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 93.45 प्रतिशत, अब तक 36708 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से हुए ठीक
भोपाल में आज तक 4 लाख 94 हजार से अधिक सैंपल लिए का चुके हैं जिसमें से 39281 लोगों की कोराना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इनमें से 36708 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक पाए गए कुल 39281 में से 36708 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह भोपाल का रिकवरी रेट बढ़कर 93.45 प्रतिशत हो गया। अब तक 577 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। भोपाल में कोरोना की मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है। प्रदेश में भोपाल का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है। भोपाल में आज तक 4 लाख 94 हजार से अधिक सैंपल लिए का चुके हैं जिसमें से 39281 लोगों की कोराना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इनमें से 36708 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: इंदौर का लाइट हाउस परियोजना में चयन, देश में पहली बार शहरी में 1 और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 करोड़ घरों के निर्माण का मिशन
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल की जनता से अपील की है कि जितने जागरूक होंगे उतनी ही तेजी और बेहतर तरीके से हम इस संक्रमण से लड़ पाएंगे। स्व-अनुशासन का पालन कर खुद को सुरक्षित रखना होगा। घर से निकलने से पहले मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। सोशल डिस्टेंस का पालन करें और आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। इसके साथ ही घर में बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और बच्चों का विशेष ध्यान रखना है। किसी को भी सर्दी, खाँसी, जुकाम, गले में दर्द जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप के शासकीय अस्पताल या फीवर क्लीनिक में ले जाएं और जांच कराएं। जाँच कराना ही इस संक्रमण को हराने का पहला कदम है, जितनी जल्दी जाँच होगी उतनी जल्दी ही आप स्वस्थ होंगे। शासन-प्रशासन जनहित में सभी आवश्यक कदम उठा रहा हैं तथा नागरिकों को भी अपना सकारात्मक योगदान और सहयोग देना होगा।
अन्य न्यूज़