ICMR ने राज्यों को कोविड-19 हॉटस्पॉट में निगरानी के लिए त्वरित एंटीबॉडी जांच करने कहा

corona

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि भारत को बृहस्पतिवार को चीन से पांच लाख त्वरित एंटीबॉडी जांच किट मिले हैं और इन्हें उन राज्यों तथा जिलों को भेजा जा रहा है जो कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर कहा है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी के लिए त्वरित एंटीबॉडी जांच करने को कहा है। राज्यों के सभी मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिवों को लिखे पत्र में आईसीएमआर के निदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने महामारी विज्ञान के अध्ययन और निगरानी के लिहाज से हॉटस्पॉट इलाकों में ‘त्वरित एंटीबॉडी जांच’ करने के तौर-तरीकों के बारे में बताया है।

इसे भी पढ़ें: सेना के करीब 950 जवानों के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया खास ख्याल

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि भारत को बृहस्पतिवार को चीन से पांच लाख त्वरित एंटीबॉडी जांच किट मिले हैं और इन्हें उन राज्यों तथा जिलों को भेजा जा रहा है जो कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित हैं। आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर रमन आर. गंगाखेडकर ने कल बताया था कि जो त्वरित एंटीबॉडी जांच किट खरीदी जा रही हैं वह प्रारंभिक जांच के लिए नहीं, बल्कि निगरानी और संक्रमण के प्रसार की प्रवृत्ति का पता लगाने के लिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़