सचिन पायलट ने मूसेवाला के परिजनों से की मुलाकात, बोले- नरसंहार के भयानक क्रम को रोकना पड़ेगा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पंजाब में नरसंहार का जो भयानक क्रम चल रहा है, इसको रोकना पड़ेगा। पंजाब और पंजाबियों पर इस देश को हमेशा फक्र रहा है। पंजाब के लोगों ने बहुत लंबे समय तक आतंक के साए में जीवन काटा है। हम नहीं चाहते कि किसी भी कीमत पर वो परिस्थिति यहां दोबारा पैदा हो।
चंडीगढ़। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को मानसा में सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इसे भी पढ़ें: आत्मरक्षा के लिए सिखों को दी जाएगी हथियार चलाने की ट्रेनिंग? अकाल तख्त के जत्थेदार ने किया आह्वान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पंजाब में नरसंहार का जो भयानक क्रम चल रहा है, इसको रोकना पड़ेगा। पंजाब और पंजाबियों पर इस देश को हमेशा फक्र रहा है। पंजाब के लोगों ने बहुत लंबे समय तक आतंक के साए में जीवन काटा है। हम नहीं चाहते कि किसी भी कीमत पर वो परिस्थिति यहां दोबारा पैदा हो।
उन्होंने कहा कि जो घटना घटी वो बहुत चौंकाने वाली और निंदनीय है। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र और राज्य सरकार पुख्ता कार्रवाई करेगी।
इसे भी पढ़ें: बेटे की मौत को लेकर बिलखते हुए माता-पिता ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, उच्च-स्तरीय जांच की मांग
अमित शाह से मिले थे परिजन
सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें सिद्धू मूसेवाला के पिता बिलखते दिखाई दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की थी।
#WATCH | Punjabi singer Sidhu Moose Wala’s family met Union Home Minister Amit Shah in Chandigarh.
— ANI (@ANI) June 4, 2022
He was killed by unknown assailants in Mansa district on 29th May. pic.twitter.com/q0HA5Nzo80
अन्य न्यूज़