राहुल के सवालों पर स्पष्ट जवाब नहीं देकर सरकार ने संसद की अवमानना की: कांग्रेस

Congress

सिंघवी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे थे वो पूरी तरह तरह स्पष्ट हैं। फिर भी सरकार ने किसी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया। सदन में राज्य मंत्री ने जवाब दिया। सिंघवी ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से संसद और संसदीय प्रक्रिया की अवमानना की गई है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि जानबूझकर कर्ज की अदायगी नहीं करने वाले चूककर्ताओं के बारे में उसके नेता राहुल गांधी के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं देकर सरकार ने संसद और संसदीय प्रक्रिया की अवमानना की है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह दावा भी किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद जानबूझकर कर्ज अदायगी नहीं करने में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 

इसे भी पढ़ें: राहुल के सवाल पर वित्त मंत्री का जवाब, पांच वर्षों में की गई पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली

सिंघवी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे थे वो पूरी तरह तरह स्पष्ट हैं। फिर भी सरकार ने किसी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया। सदन में राज्य मंत्री ने जवाब दिया।  सिंघवी ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से संसद और संसदीय प्रक्रिया की अवमानना की गई है। उन्होंने यह दावा भी किया कि चूककर्ताओं के संदर्भ में तथ्यों को छिपाने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें: खुद को विशेषाधिकार प्राप्त सांसद समझते हैं राहुल गांधी, अलग तरह का चाहते हैं व्यवहार: अनुराग ठाकुर

दरअसल, कांग्रेस नेता ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न किया और जानबूझकर कर की अदायगी नहीं करने वाले 50 चूककर्ताओं के नाम बताने की मांग की। इस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राजनीति कर रहे हैं। इसी दौरान राहुल गांधी को दूसरा पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दिए जाने पर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसके विरोध में आसन के समक्ष आकर नारेबाजी भी की। बाद में वे सदन से वाकआउट कर गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़